Australia faced defeat from the jaws of victory after a middle-order implosion paved way for them to finish two runs short of England’ target in what turned out to be a cliffhanger of a first T20I at the bio-secure Ageas Bowl in Southampton.Coming into the second game, Australia would be hoping to turn the tide around. But will they make any changes to their playing XI? <br /><br />इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच रविवार 6 सितंबर को खेला जाएगा, पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में 2 रन से जीत हासिल की थी, इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो शानदार की लेकिन टीम 2 रन से मैच हार गई, इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर और डाविड मलान ने शानदार बल्लेबाजी की थी, मलान को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया था, इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे और सीरीज में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में दूसरा टी-20 मैच जीतना होगा, आईए जानें कैसा हो सकता है दूसरे टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन ।<br /><br />#ENGvsAUS #1stT20I #PlayingXI